15 अगस्त यानी हमारी आजादी का दिन (सन् 1947) में हम और हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त हुए थे। इस आजादी के नाम पर 74 वर्षों से हम सब उत्साह के साथ मनाते आ रहे हैं। तब से आज तक हम अपनी आजादी का जश्न एक पर्व की तरह मनाते आ रहे हैं। सभी लोग अपनी अपनी खुशियां व्यक्त करने के लिए जश्न की हर मुमकिन कोशिश कर, इस दिन को यादगार बनाते हैं। तिरंगे की शान बढ़ाकर इस देश को महान बनाते है। एक छोटी सी शायरी और कविता के माध्यम से आजादी को अपने नाम किया है। अगर अच्छी लगे तो जय हिंद जरूर लिखें।
मोहब्बत करना है तो वतन की हवाओं से करो|
उन हसीन कमरों में क्या रखा है,
जो मज़ा जीने का हिन्द के तिरंगे में है,
वो मेहबूब की बांहों में कहा रखा है।
महसूस करना है तो हिंदुस्तान की मिट्टी को करो,
उन बदनाम जिस्मो की राहों में क्या रखा है|

हे भारत के वीर पुत्र
इस धरती का उद्धार करो।
इस धरती का उपकार है, तुझे पे
इस धरती से तुम प्यार करो।
इस मिट्टी पर ही रहकर तू ,
इस मिट्टी को क्यों नहीं जाना है।
जान ले अब, तू इस मिट्टी को
हिंदुस्तान ने तुझे अपना माना है ।
हे भारत के वीर पुत्र
इस धरती का उद्धार करो
लहराओ शान तिरंगे की,
इन तीन रंग को फैलाओ तुम।
चोथा चक्र हमारा है,
इस चक्र को बतलाओ तुम।
हे भारत के वीर पुत्र
शत्रुवो का संहार करो ,
इस देश में आगे बढ़ कर तुम,
इस देश की जय जयकार करो ।
हे भारत के वीरों तुम
इस धरती का उद्धार करो।।
ना हिन्दू ना मुसलमान हूं,
मै तो एक हिंदुस्तान हू।
क्यों लड़ते हो जाट पात पर
क्यों इतना अभिमान है।
मंदिर मस्जिद के चक्कर में
खून कतल क्यों कर रहे हो
अल्लाह और राम का नाम लेकर
क्यों उनसे नहीं डर रहे हो ।
हा में तो एक हिंदुस्तान हू।
ये वतन सिर्फ वतन नहीं ,
शान है हमारी ।
बुरी नजर डाली किसी ने तो,

ये देश हमारा है और हम सब इसके वासी हैं। ये देश हमें किसी से भेदभाव करना नहीं सिखाता है। हिंदू हो, मुस्लिम हो,सिख हो, ईसाई हो या कोई और हो इसके पहले वो एक हिंदुस्तानी है। हिंदुस्तानी होकर भी लोगों को एक दूसरे से भेदभाव नहीं करना चाहिए। आज 15 अगस्त है हम सब गिले-शिकवे भूलकर मिल कर जश्न मानते है। और इस दिन को एक आजादी वाली सलामी देकर खुद को हिंदुस्तानी होने पर गर्व महसूस करें।
अगर आपको हमारी कविताएं पसंद आई तो लाइक, कमेंट और शेयर जरूर करें। भारत माता की जयकारा लगाकर इस 15 अगस्त देश की आजादी के अपने नाम करें। ऐसी ही कहानी, कविताएं पढ़ने के लिए बने रहे। dear-zindagi.com के साथ।
वाह वाह बहुत ही खूब सूरत कविता लिखी है आपने। आज ही के दिन हमारा देश आजाद हुआ था। काफी महापुरूषों ने देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति दे दी। नमन 🙏🙏 करता हूं ऐसे महापुरूषों को। झंडा ऊंचा रहे हमारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा। जय हिन्द जय भारत ! 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏
वन्देमातरम 🇮🇳
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ।
जय हिन्द 🇮🇳
बहुत सुंदर पंक्तियां और साथ में कविता भी।मन को छू लेने वाली इन पंक्तियों में कुछ अलग ही बात है। आप सभी डीयर जिंदगी के पूरे टीम को और साथ में पूरे देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई 🙏🏻 जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳 भारत माता की जय 🇮🇳🇮🇳
Happy independence Day
Nice Patriotics poem……
This day is very special day for all indians …….Jai hind Jai Bharat
👌👌
I am sure this piece of writing has touched all the internet people, its really really nice piece of writing on building up new website. Melisande Maurits Gypsie
Thankfulness to my father who shared with me regarding this webpage, this web site is actually amazing. Bobbye Ole Wilkinson
Great article! We will be linking to this great content on our website. Keep up the good writing. Adelina Thibaud Hugon
This is the right website for everyone who hopes to find out about this topic. Dyanne Corby Dale